Gurudev Dr. Narayan Dutt Shrimali

Emergency time sadhana

Emergency time sadhana

यह साधना हिंदू परिवारों के लिए की जानी चाहिये। जो मुस्लिमो के अत्याचार से ग्रस्त है , या बॉर्डर पर , आप के घर पर युद्ध जैसे आपात काल हो तो इस मंत्र का जाप अगर किया जाये तो सभी समस्या से आप का राहत मिलेगा, कोई बीमारी हो , बहुत परेशांन हो किसी के दुश्मनी के कारन , ऑफिस , घर बहार हर जगह , लड़की के लिए जो बहार काम करती है  या घर पर अकेली रहती है , पुरुष के लिए भी  सभी समस्या का निदान तुरत मिलता है  | बहुत से लोगो का मात है की कलयुग में मंत्र काम नहीं करते है | ये सत्य है पर पूरा नहीं ? जिस मंत्र के देने वाले सद्गुरु निखिल हो वो खुद में चेतनाय होते है बस आप श्रद्धा विश्वास की जरुआत होती है नित्य कर्म में ऐसे शामिल कर ले १० मिंनट या ३२ मिंनट  , १ घंटे  जाप से आप को पुण्य सुरक्षा के साथ आप के घर में धन की कभी भी कमी नहीं होता है |  आप खुदगर्ज नहीं बने ?  धरम की रक्षा तभी होगी  शक्ति से सम्पन्य होंगे ? और कोई आप पर गलत निगाह नहीं डल सकता है ? ये संक्रमण काल  का  है इस लिए परिवर्तन के लिए तैयार रहे ? सभी आपने धुन में , शारब में , चोरी में , लूट में जुटे , थोड़े से पैसे के कारन जान गवाना पड सकता है ? इस लिए आप को महा विद्या के साथ सद्गुरु निखिल का शिस्य बने जिस से आप के परिवार , समाज के रक्षा हो सके कोई  , आप में महा पुरुष जैसे गन आ सके और आप समाज को दिशा हिन् होने से बच सके | 

Blogs Update